बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

Tuesday, Dec 01, 2015 - 04:42 PM (IST)

पटना : डिजाईनर बंडी और पाग (मिथालंचल की परंपरागत टोपी) पहने 16वें बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज सदन के सदस्य के रूप में शपथ लिया। बिहार विधानसभा के सदस्यों को सोमवार को, यानि 16वें सदन के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान ही शपथ लेना था पर मधुबनी जिला के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित रालोसपा विधायक बसंत कुमार का निधन हो जाने के कारण उसे कल स्थगित कर आज नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार विधानपरिषद के सदस्य होने के कारण उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में सबसे पहले शपथ ली। 
 
तेजस्वी के बाद उनके बडे भाई तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और श्रवण कुमार ने क्रमानुसार सदन के सदस्य के रूप में शपथ लिया। प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार द्वारा शपथ लिए जाने के बाद बिहार विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष सदानंद सिंह ने क्रमानुसार अन्य सदस्यों को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई और उन्होंने सदन के रजिस्टर पर अपने-अपने हस्ताक्षर दर्ज किए। 
 
गत 20 नवंबर को मंत्री के तौर पर शपथ लिए जाने के कारण गलती करने पर राज्यपाल राम नाथ कोविंद द्वारा टोके गए तेज प्रताप ने आज सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान कोई गलती नहीं की और शपथ पत्र को ठीक से उच्चारित किया। हालांकि कई अन्य सदस्यों द्वारा आज शपथ लेने के दौरान गलतियां करने पर अस्थायी अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए उनसे शपथ पत्र में उल्लेखित शब्दों का उच्चारण ठीक करने का आग्रह किया। 
Advertising