रालोसपा का बड़ा बयान, कहा- NDA तो पसंद लेकिन नीतीश को पड़ेगा बदलना

Wednesday, Jul 18, 2018 - 02:29 PM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार एनडीए में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए का नेतृत्व उन्हें मंजूर हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ना उन्हें कबूल नहीं। 

रालोसपा उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ का कहना है कि उन्हें चश्मे का फ्रेम (NDA) पसंद है मगर चश्मे के शीशे (नीतीश) को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए को 2020 के विधानसभा चुनावों में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना चाहिए और 2019 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ना चाहिए इससे एनडीए को काफी फायदा होगा।

जितेंद्र नाथ का कहना है कि नीतीश कुमार ने कुशवाहा, कुर्मी और धानुक समाज के लोगों के हितों में कोई काम नहीं किया जिसके कारण वह लोग नीतीश से नाराज हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय बिहार में 15 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त है। रालोसपा की मांग हैं कि उन्हें किसी भी कीमत पर जदयू से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। 

prachi

Advertising