बिहार NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद पर जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान

Wednesday, Jun 06, 2018 - 06:31 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में लोकसभा चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर उथल-पुथल मच गई है। इस विवाद पर जदयू के प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीटों पर सहमति बनने में समय लगता है, यह दो-चार दिन में नहीं होता। 

वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। कुछ बयानों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। चुनाव आने पर ऐसी चहल कदमी होना स्वाभाविक है। सीटों पर चल रहे विचार-विमर्श के कारण यह नहीं कहा जा सकता है कि जदयू और भाजपा के गठबंधन में दरार है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बाकी है लेकिन चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में खींचतान शुरू हो चुकी है। पहले जदयू ने 40 में से 25 सीटों की मांग की। जदयू के बाद लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) ने सात सीटों पर दावा ठोका है। 

prachi

Advertising