बिहार कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- नीतीश का साथ छोड़ BJP दोहरा सकती है कश्मीर की कहानी

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 11:39 AM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य में भाजपा और जदयू के गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से समर्थन वापस लेकर सरकार को गिरा दिया, यह किस्सा बिहार में भी दोहराया जा सकता है। 
PunjabKesari
शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि जदयू को अभी से सतर्क हो जाना चाहिए पता नहीं भाजपा का अगला कदम क्या होगा। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ना देने पर मोदी सरकार पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशेष दर्जे का मुद्दा उठाने पर भी पीएम मोदी ने इसे स्वीकार नहीं किया। 
PunjabKesari
19 जून को भाजपा ने पीडीपी से तीन साल पुराना गठबंधन तोड़कर जम्मू-कश्मीर में सरकार को गिरा दिया। बिहार में 2017 में नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ किए हुए महागठबंधन को तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया था। शुरूआती समय में भाजपा और जदयू का गठबंधन बहुत अच्छा चलता रहा लेकिन बीते कुछ समय में विभिन्न-विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News