शिक्षा व्यवस्था का बड़ा कारनामा, भगवान गणेश को देनी होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 12:21 PM (IST)

पटनाः बिहार में आए दिन शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता हुआ कोई ना कोई मामला सामने आता रहता है। हाल ही में सामने आए मामले ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

यह मामला दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का है। जहां एक बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार के एडमिट कार्ड में उसकी तस्वीर की जगह भगवान शिव के पुत्र गणेश की तस्वीर लगी है। यहीं नही तस्वीर के नीचे हस्ताक्षर की जगह गणेश भी लिखा है। विश्वविद्यालय ने इस मामले को लेकर अपनी गलती मानने से साफ इनकार कर दिया है।

साइबर कैफे पर लगाया आरोप 
परीक्षा नियंत्रक कुलानंद यादव ने विश्वविद्यालय का पक्ष रखते हुए कहा कि यह गलती साइबर कैफे की तरफ से हुई है। इसमें विद्यालय का कोई दोष नहीं है। साइबर कैफे की तरफ से फॉर्म भरने वक्त यह शरारत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News