कैबिनेट बैठकः राज्यकर्मियों को मिला बड़ा उपहार

Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:10 PM (IST)

पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में 40 प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिली। नीतीश कुमार की सरकार द्वारा महंगाई भत्ता में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए राज्यकर्मियों को दीवाली से पहले बड़ा उपहार दिया गया है।

इससे पहले हुई बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी। राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया था कि अब राज्यकर्मियों को चार श्रेणियों में आवास भत्ता दिया जाएगा।

इसके साथ ही राज्य कैबिनेट ने निर्णय लिया कि यात्रा भत्ता तीन स्लैब में दिए जाएंगे और सरकार अपने कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता भी देगी। राज्य सरकार द्वारा यह फैसले कर्मचारियों के लिए दिवाली के किसी खास उपहार से कम नहीं हैं।   

Advertising