बिहार: जीतन राम मांझी के काफिले पर हमला, गाड़ी को लगाई आग

Thursday, May 26, 2016 - 11:52 AM (IST)

पटना: बिहार में गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे उग्र लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के काफिले पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कचार गांव में कल लोजपा के नेता सुदेश पासवान और उनके चचेरे भाई सुनील पासवान की हुई हत्या के बाद मांझी उनके परिजनों को सांत्वना देने जा रहे थे। 

इसी दौरान मृतकों के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे उग्र लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव की घटना में मांझी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिस ने उन्हे तत्काल घेरे में लेकर सुरक्षित निकाल लिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों और पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया।

इस दौरान लोगों ने तीन मोटरसाइकिलें और एक वाहन में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोग शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर नीतीश कुमार को वहां बुलाने की बात कर रहे हैं।

Advertising