''मैं मोदी को चैलेंज करता हूं कि मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं''

Thursday, Oct 08, 2015 - 07:57 PM (IST)

पटना: चुनावी रैलियों के माध्यम से पूरे दिन महागठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार हमलों का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए जवाब देते उनसे आरक्षण,मंहगाई,काला धन,रोजगार और दादरी की घटना पर चुप्पी को लेकर कई सवाल किए। प्रधानमंत्री ने शैतान वाले बयान पर जब राजद अध्यक्ष को घेरा तो लालू ने उन्हें चुनौती देते हुए ट्वीट किया,‘’मैं मोदी को चैलेंज करता हूं कि वह मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं, वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफी मांगे। 

मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलितों और पिछड़ों को शैतान कहा है। दलितों और पिछड़ों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहें हैं ’’। यादव ने दूसरे ट्वीट में मोदी पर हमला करते हुए लिखा,‘‘ बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले प्रधानमंत्री मंहगाई,रोजगार,काले धन पर चुप क्यों है? भागवत के बयान की भत्र्सना की हिम्मत दिखाओ।‘’  दूसरी तरफ मुंगेर,बेगूसराय,समस्तीपुर और नवादा में चुनावी सभाओं में महागठबंधन को लेकर मोदी के सवालों का कुमार और यादव ने ट्वीट के जरिए जवाबी हमला किया। 

Advertising