महंगाई ,रोजगार और कालेधन पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्रीः लालू

Thursday, Oct 08, 2015 - 07:38 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमलों पर पलटवार करते हुए महंगाई ,रोजगार और कालेधन के मुद्दे पर उनके चुप्पी का कारण पूछा है। श्री यादव ने माइक्रो लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोकागार ,काले धन पर चुप क्यों है। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएए) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रधानमंत्री को उक्त बयान की भत्र्सना करने की चुनौती देते हुए लिखा ‘‘भागवत के बयान की भत्र्सना की हिम्मत दिखाओ’’।

राजद सुप्रीमों ने प्रधानमंत्री के शैतान वाले बयान पर पलटवार करते कहा ‘‘मोदी को चैलेंज करता हूं कि वो मेरा शैतान वाला बयान दिखाए वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफी मांगे’’। उन्होंने कहा ‘‘मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलितों व पिछड़ों को शैतान कहा है. दलितों व पिछड़ों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहें हैं ’’। ‘‘मोदी अपने मनगढ़ंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें। मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं कि मेरा वो बयान दिखाए’’। 
Advertising