अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण , मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 11:28 PM (IST)

किशनगंज : किशनगंज जिला प्रशासन ने मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लेमीन (एआईआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन आेवैसी पर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सोंथा हाट में कल एक चुनावी सभा के दौरान भडकाउ बयान देने को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने आज बताया कि अकबरुद्दीन आेवैसी के खिलाफ दंडाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर भादंवि की धारा 144, 153 ए और 188 के तहत कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 
 
अकबरुद्दीन ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के पक्ष में कल सोंथा हाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने बडे भाई और एआईआईएम प्रमुख असाउद्दीन आेबैसी को छोडकर अन्य संसद सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी तथा भाजपा नेताआें के खिलाफ भडकाउ बयान दिए थे। उन्होंने बताया कि किशनगंज के नेपालगढ इलाके में आज सुबह दो मंदिरों में देवी की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का अकबरुद्दीन आेवैसी के कल के भाषण के साथ कोई संबंध है या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि मूर्ति तोडे जाने की इस घटना के खिलाफ धरमगंज चौक और पश्चिम पाली चौक पर एक समुदाय द्वारा आज धरना दिया गया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News