''पैकेज की राजनीति कर रहे हैं नीतीश''

Wednesday, Sep 02, 2015 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने बिहार राज्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आेर से घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की आलोचना करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया और उन पर ‘‘पैकेज की राजनीति’’ करने और संप्रग के पूर्व के ‘‘मामूली’’ पैकेज पर एक भी शब्द नहीं बोलने का आरोप लगाया।


केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘यदि नीतीश कुमार में 2.7 लाख करोड़ रुपए की योजनाएं लागू करने की वित्तीय ताकत है तो वह विशेष पैकेज की मांग क्यों कर रहे थे?’’ प्रसाद ने इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सवाल किया कि एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष होने के बावजूद उन्होंने पटना में नीतीश और लालू प्रसाद के समक्ष एक रैली को संबोधित क्यों किया।


उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आेर से घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपए का पैकेज पसंद नहीं।’’ उन्होंने इस बात को लेकर भी आश्चर्य जताया कि वह इसके खिलाफ क्यों हैं और यदि कोई कमी थी तो उन्होंने और की मांग क्यों नहीं की?’’

Advertising