भावना कंठ के बाद बिहार की एक और बेटी उड़ाएगी फाइटर प्लेन, दुश्मनों को देगी मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:35 PM (IST)

मधुबनीः आजकल देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी जीत का परचम लहरा रहीं हैं। चाहे वह विद्या के क्षेत्र में हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र में, देश की बेटियां अपने राज्य का नाम रोशन कर रहीं हैं। बिहार की एक और बेटी अद्विका झा ने भी अपनी मेहनत और लगन से अपने राज्य का रोशन किया है। भावना कंठ के बाद अद्विका बिहार की दूसरी बेटी है जो फाइटर प्लेन उड़ाएगी और देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर देगी। 

बिहार के मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड स्थित उमरी गांव की बेटी अद्विका झा को भारतीय वायुसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशंड फॉर वीमेन कोर्स में पायलट के लिए चुना गया है। जुलाई से हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में अद्विका की ट्रेनिंग शुरू होगी। प्रशिक्षण के डेढ़ साल बाद वह फाइटर प्लेन उड़ाएगी। 

अद्विका अपनी इस सफलता पर बहुत खुश है। अद्विका ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। उसने दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की। अद्विका के पिता डॉ अजय कुमार दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं और उसकी माता एक गृहिणी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News