सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार ने कोतवाली पहुंच किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

Thursday, Jul 12, 2018 - 02:40 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना की संस्था सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी संस्था सुपर 30 के कारण नहीं बल्कि कोतवाली में हंगामा करने के कारण चर्चा में आ गए हैं। उन पर पुलिस कार्य में बाधा डालने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद को बदनाम करने वाला पोस्ट डाला गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कोतवाली में केस दर्ज किया था। इस मामले में एक आदित्य कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को गिरफ्तार युवक की जानकारी पर एक अन्य युवक जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया और वह युवक सुपर 30 इंस्टीट्यूट का कर्मचारी है। 

जितेंद्र की गिरफ्तार की सूचना जब आनंद कुमार को मिली तो वह कोतवाली पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। काफी हंगामा करने के बाद आनंद कुमार कोतवाली से वापस लौटे। बताया जा रहा है कि उन्होंने धमकी दी है कि अगर कर्मचारी को नहीं छोड़ा गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। पुलिस द्वारा आनंद कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है। 

prachi

Advertising