भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को आएंगे पटना, नीतीश से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:29 PM (IST)

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 'समर्थन के लिए संपर्क' अभियान के तहत 12 जुलाई को बिहार आएंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। 

अमित शाह का बिहार का यह दौरा लोकसभा चुनाव के तहत बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस समय आगामी लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और जदयू के बीच खींचतान जारी है। इस मुलाकात के दौरान अमित शाह नीतीश कुमार के साथ सीटों के बंटवारे पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरे के चलते शाह संगठन को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।नीतीश कुमार द्वारा फोन कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के बाद नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगने लगी। इस पर तेजस्वी का कहना है कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News