CM नीतीश पर लगा साक्ष्य छुपाने का आरोप, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Monday, Oct 23, 2017 - 02:19 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि उन पर चुनावी हलफनामे में साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया गया है।

सीएम के खिलाफ दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वर्ष 1991 में लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव से पहले स्थानीय कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की हत्या और 4 अन्य लोगों को घायल करने के मामले में शामिल थे। याचिकाकर्त्ता ने मांग की है कि सीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी संवैधानिक पद की सदस्यता सीबीआई द्वारा रद्द कर दी जाए। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 को छोड़कर वर्ष 2004 के बाद कभी भी अपने खिलाफ लंबित मामले की जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी है जबकि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का ब्यौरा भी देना पड़ता है।

Advertising