मुजफ्फरपुर के बाद अब कैमूर का अल्पावास गृह बना चर्चा का विषय, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:50 PM (IST)

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद अब कैमूर का अल्पावास गृह सुर्खियों में है। कुछ समय पहले बच्चियों की तरफ से छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया गया था। शिकायत के बाद जांच में यह बात सही पाई गई। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के मापदंडों पर खड़ा ना उतरने के कारण इस अल्पावास गृह को बंद कर दिया गया है।

कैमूर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का कहना है कि अल्पावास गृह में रह रही 21 लड़कियों को आरा के शेल्टर हाउस में भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए अल्पावास गृह के लिए जमीन खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी का कहना है कि यहां के संचालकों को हर महीने लाखों रुपए दिए जाते हैं ताकि बच्चियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिल पाएं, इसके बावजूद भी बच्चियों को गंदे कमरे में रहना पड़ रहा था। इस गृह में लड़कियों की जिंदगी जहन्नूम से भी बदतर हो गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News