टॉपर्स घोटाले के बाद अब गुरुजी नकल करते पकड़े गए

Monday, Jun 20, 2016 - 06:30 PM (IST)

दरभंगा: इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि दूसरा मामला सामने आ गया है। इंटर टॉपर्स स्कैम से प्रशासन कोई भी सबक लेने को तैयार नहीं है। इस बा गुरु जी ही नकल करते पकड़े गए। दरअसल अनटें्रड नियोजित शिक्षक डिप्लोमा इन प्राइमरी एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा दरभंगा के प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय में आयोजित की गई। कुल 437 नियोजित शिक्षक परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे लेकिन डिप्लोमा हासिल करने के लिए गुरुजी नकल करने में इतने मशगूल थे कि कैमरों ने उनकी हरकतों को कैद कर लिया।
 
जब गुरुजी की नजर कैमरे पर पड़ी तो मीडिया से बदसलूकी करते हुए भड़क गए और मीडियाकर्मियों को परीक्षा केन्द्र से बाहर कर दिया।
जब गुरुजी के नकल के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस संबंध में बात करने से इंकार कर दिया। हालांकि कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र झा ने कहा कि यदि चोरी हुई है तो परीक्षक इसके लिए जिम्मेदार है।
Advertising