पप्पू यादव की सीएम नीतीश को नसीहत- अब बिहार के अलग-अलग हिस्सों के लिए मांगें पैकेज

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 02:32 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश को नसीहत देेते हुए कहा कि अब उन्हें राज्य को विशेष दर्जा देने का मुद्दा छोड़कर बिहार के भिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज की मांग करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में विशेष राज्य की मांग को नकार चुके  हैं तो इस मुद्दे को लेकर बात करने का अब कोई लाभ नहीं है। 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले वॉकआउट करने पर पप्पू यादव ने कहा कि सदन में ना तो विपक्ष ने राज्य के विकास का मुद्दा उठाया और ना ही सत्तापक्ष ने बिहार के किसी मुद्दे पर चर्चा की। ऐसे में सदन में रहने का कोई कारण ही नहीं बचता था। उन्होंने कहा कि सदन में न सूखे पर और न ही बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर कोई चर्चा हुई। 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने बहस के दौरान यह साफ कर दिया है कि वर्तमान परिस्थिति और नियमों के चलते किसी राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता। ऐसे में नीतीश कुमार को अब बिहार के अलग-अलग हिस्सों के लिए विशेष पैकेज की मांग करनी चाहिए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News