महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने प्रशासन को किया अलर्ट

Sunday, Feb 18, 2018 - 07:24 PM (IST)

पटनाः महात्मा बुद्ध की आध्यात्मिक नगरी बोधगया की सुरक्षा को देखते हुए खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बोधगया की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहें हैं। 

जानकारी के अनुसार, वाहनों की जांच किए बिना उनके महाबोधि मंदिर तक आने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि यह सारी चेकिंग मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए की जा रही है। उनका कहना है बोधगया अभी भी आतंकियों के निशाने पर है। 

जिला प्रशासन द्वारा बोधगया में यातायात से संबंधित नई व्यवस्था लागू की गई है। इस पर जिला अधिकारी का कहना है कि आतंकी मंदिर को निशाना बनाने के लिए किसी वाहन का उपयोग कर सकते हैं जिसके चलते वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।

बता दें कि 19 जनवरी को बोधगया में महाबोधि मंदिर के पास से विस्फोटक बरामद किए गए थे। पुलिस द्वारा अभी उस मामले की भी जांच की जा रही है। 

Advertising