सीएम का आदेश, ताजपुर गोलीकांड मामले में 3 इंस्पेक्टर पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 05:31 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार सरकार ने समस्तीपुर जिले के ताजपुर पुलिस गोलीकांड के मामले में ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिस इंस्पेक्टर और तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत पुलिस जवानों के खिलाफ सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर जिले के भैरोखड़ा गांव निवासी जीतेन्द्र मालाकार की पुलिस फायरिंग में गोली लगने से मौत होने की भी पुष्टि की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी के साथ चर्चित ताजपुर पुलिस गोलीकांड रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद पुलिसकर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को समस्तीपुर जिले के ताजपुर मे दवा व्यवसायी जर्नादन ठाकुर की हत्या के विरोध मे प्रदर्शन, तोडफोड़ और आगजनी कर रहे आक्रोशित लोगों पर पुलिस फाइरिंग की गई थी जिसमें जितेंद्र मालाकार की मौत हो गई थी जबकि आक्रोशित लोगों ने ताजपुर थाना का रिकॉर्ड रूम और कई पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News