CM पर हुए हमले को लेकर डीएम और एसपी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

Thursday, Jan 18, 2018 - 03:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के मामले की लगातार जांच की जा रही है। अब तक की जांच से यही बात सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर जिला अधिकारी और एसपी पर गाज गिर सकती है। 

जानकारी के अनुसार, पटना के कमिश्नर द्वारा स्वयं मामले की जांच की जा रही है। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में डीएम अरविंद वर्मा और एसपी राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 

जांच से यह बात सामने आ रही है कि जिला अधिकारी द्वारा कुछ मुद्दों को लेकर गांव के लोगों को संतुष्ट नहीं किया गया जिसके चलते स्थानीय लोगों का आक्रोश मुख्यमंत्री के काफिले पर टूट पड़ा। 
 

Advertising