बहुचर्चित सृजन घोटालाः तेजस्वी के आरोपों पर सुशील मोदी ने किया करारा पलटवार

Thursday, Jun 28, 2018 - 06:26 PM (IST)

पटनाः बहुचर्चित सृजन घोटाले के चलते एक बार फिर बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और उनके रिश्तेदारों पर इस घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। इस आरोप पर पलटवार करते हुए मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला है। 

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू के सीएम रहते सृजन को निबंधन मिला। राबड़ी के सीएम रहते सृजन को भागलपुर में 24 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन दो मंजिला मकान सहित 30 साल के लीज पर दे दिया और सृजन के खाते में सरकारी धन रखने का आदेश दिया। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि राजद नेता बताएं कि सृजन का निबंधन और उसे बैंकिंग व्यापार की अनुमति किसके कार्यकाल में मिली? 


उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी के कारोबार का लेकर बड़ा खुलासा किया था जिसके बाद तेजस्वी ने सृजन घोटाले का मुद्दा उठाते हुए सुशील मोदी पर हमला बोला। तेजस्वी ने कुछ दस्तावेज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए मोदी की बहन और भतीजी पर घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। 
 

 

prachi

Advertising