आप का आरोप, कहा- बिहार में शिक्षा की बदहाली के लिए नीतीश सरकार जिम्मेवार

Saturday, May 12, 2018 - 07:03 PM (IST)

पटनाः आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने बिहार में शिक्षा की बदहाली को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शिक्षा की खराब व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार योग्य शिक्षकों की बजाए पुलिस के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना चाहती है।

गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसाधन की दृष्टि से बिहार को देश के सम्पन्न राज्यों में होना चाहिए था लेकिन आजादी के बाद से जितनी भी सरकारें रही शिक्षा व्यवस्था की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। बिहार के अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शिक्षकों विशेषकर योग्य शिक्षकों की भी भारी कमी है।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में जो शिक्षक हैं भी उनमें से अधिकांश अनुपस्थित रहते हैं। स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण भी नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रारंभिक शिक्षा हर हाल में उच्चस्तरीय मिलनी चाहिए तभी छात्र राज्य और देश का नाम रौशन कर सकेंगे। 

prachi

Advertising