छत्‍तीसगढ़ नक्‍सली हमले में बिहार का एक जवान शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगा शव

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:53 PM (IST)

बेगूसराय: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें बिहार के बेगूसराय जिले के सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार भी शहीद हो गए। शहीद का शव पटना हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है। शहीदी की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, शहीद राजेश कुमार का सोमवार को उनके पैतृक गांव बीहट स्थित सुंदरवन पहुंचेगा। शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। शहीद राजेश बीहट के नवलकिशोर सिंह के इकलौते बेटे थे। वह अपने पत्नी और 3 बच्चों को पीछे अकेला छोड़ गए। शहीद के पिता ने बताया कि राजेश ने 2010 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में नौकरी शुरू की थी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए। ये हमला दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News