लोजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, चिराग पासवान ने दिए राजनीतिक सुझाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 05:27 PM (IST)

पटनाः बिहार की ऐतिहासिक नगरी राजगीर में लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार से शुरु हुआ। सम्मेलन में सांसद और नेता चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं को राजनीतिक मुद्दों पर सुझाव दिए। उनके साथ पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान ने भी सम्मेलन में भाग लिया।

चिराग पासवान का कहना है कि पार्टी ने तीन वर्षों मे कई उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के सभी प्रतिनिधि ईमानदारी से अपने कार्यो को करते हुए देश और पार्टी को सफलता के नए मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। पार्टी को मजबूती प्रदान करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।  

सांसद ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेदकर के आदर्शों पर चलते हुए पार्टी ने आज यह मुकाम हासिल किया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने हमेशा पार्टी को सही दिशा दिखाई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News