बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं नोटबंदी का समर्थक था लेकिन कितनों को इसका फायदा हुआ? कुछ लोग अपना पैसा एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करके ले गए।

नीतीश कुमार ने कहा कि बैंकों की भूमिका के कारण लोगों को नोटबंदी का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार करने की आवश्यकता है। बैंकों का काम सिर्फ जमा, निकासी और लोन देना ही नहीं है। देश के विकास में बैंक अहम भूमिका निभाते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लोगों को कर्ज लेने की आदत नहीं है। अगर किसी को कर्ज लेना भी पड़ता है तो कड़े नियमों को कारण लोग कर्ज नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे लोगों को लोन देने के लिए बैंक विशिष्ट हो जाते हैं लेकिन उन ताकतवर लोगों का क्या जो लोन लेकर गायब हो जाते हैं? नीतीश कुमार ने कहा कि यह आलोचना नहीं केवल मेरे विचार हैं जो मैं व्यक्त कर रहा हूं। बैंकिंग प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News