बिहारः गर्मियों से पहले छूटेंगे पसीने, बिजली की दरों में हुई 5 प्रतिशत की वृद्धि

Wednesday, Mar 21, 2018 - 06:11 PM (IST)

पटना: बिहार में गर्मी से पहले ही लोगों और उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। राज्य में विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली की दरों में पांच प्रतिशत वृद्धि कर दी है। बिजली की नई दरों के चलते गर्मी से पहले ही लोगों के पसीने छूट गए हैं। यह नई दरों को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। 

बिजली की नई दरें...
-100 यूनिट तक 40 पैसे की बढ़ोत्तरी
-100 से 200 यूनिट तक 45 पैसा बढ़ोत्तरी
-200 से ऊपर यूनिट पर 55 पैसा की बढ़ोत्तरी
-बिजली बिल के फिक्स चार्ज पर किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं
-सभी स्लैबों में औसतन 5 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि उद्योग में यह वृद्धि 9 फीसदी 

बिजली की दरों में हुई बढ़ोत्तरी पर आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी ने कहा कि बिहार में हर घर बिजली योजना को पूरा करने में खर्च हो रही राशि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

राजद और कांग्रेस ने जताया विरोध 
वहीं दूसरी तरह इस वृद्धि पर राजद और कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस महंगाई के चलते गरीबों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने इस बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेने की मांग की है। 

Punjab Kesari

Advertising