बिहार: दसवीं बोर्ड की साइंस की 42 हजार कॉपियां गायब, स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:15 PM (IST)

पटनाः बिहार में परीक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। गोपालगंज से दसवीं की साइंस की 42000 कॉपियां गायब हो गई हैं। डीएम के आदेश पर कॉपियां गायब होने की एफआईआर दर्ज की गई है। गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दसवीं की कॉपियां नवादा से गोपालगंज भेजी गई थी। परीक्षा समिति की जांच में कॉपियां गायब होने का खुलासा हुआ है। इसके चलते परीक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। 

इसका खुलासा होने के बाद बीएसईबी ने प्रिंसिपल प्रमोद कुमार को पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया था। प्रश्नों के संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक का परिणाम 20 जून को आने वाला है। नतीजों की घोषणा से पहले इस बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News