बाढ़ प्रभावित शेष परिवारों की मदद के लिए 412 करोड़ मंजूर

Thursday, Sep 07, 2017 - 11:55 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने इस बार की भीषण बाढ़ से प्रभावितों में से मदद नहीं मिल पाने वाले शेष परिवारों को राशि उपलब्ध कराने के लिए आज अतिरिक्त 412 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

मेहरोत्रा ने बताया कि इस बार 19 जिलों पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज एवं खगड़यिा में आई भीषण बाढ़ से 38.09 लाख से अधिक परिवार प्रभावित हुए, वहीं 514 लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीस लाख परिवार एवं 285 मृतकों के परिजनों के लिए जिलों को राशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष प्रभावित परिवार को राशि उपलब्ध कराने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से अतिरिक्त 412 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। 
 

Advertising