रंगदारी मांगने वाले 4 बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 04:23 PM (IST)

सासारामः रोहतास जिले में एक जन प्रतिनिधि के घर रंगदारी मांगने पहुंचे 4 बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। चारों बदमाश दावत थाना अंतर्गत नगर पंचायत कोआथ निवासी और जिला परिषद सदस्य रिंकी देवी के घर कथित तौर पर रंगदारी मांगने पहुंचे थे।

शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मोहम्मद रहमान ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। दावत थाना के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि डेढ महीना पहले अज्ञात अपराधियों ने रिंकी देवी के मोबाइल फोन पर फोन कर उनसे 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने धन का भुगतान नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रिंकी देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी की थी।

आलोक ने बताया कि सुबह 3 मोटरसाइकिल पर सवार 8 बदमाश रिंकी देवी के आवास परिसर में मौजूद उनकी एक दुकान में पहुंचे। उन्होंने रिंकी के पति विशाल कुमार पर यह कहते हुए कि पैसा नहीं पहुंचाए गोलीबारी शुरू कर दी। सिंह ने बताया कि गोलीबारी के दौरान निकला छर्रा विशाल कुमार और वहां मौजूद ग्राहक फुलन चौधरी को लगा है।

आलोक ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर वहां इक्ट्ठा हुए आस-पड़ोस के लोगों ने भाग रहे बदमाशों को घेरा लिया। हालांकि उनमें से 4 भागने में सफल रहे, लेकिन 4 पकड़े गए। उन्होंने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने पकडे गए चारों बदमाशों की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आलोक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गंभीर रुप से घायल चारों बदमाशों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News