350वें प्रकाश पर्व में कल शामिल होंगे मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 07:52 PM (IST)

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर कल पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार यहां के एतिहासिक गांधी मैदान जाएंगे जहां प्रकाशोत्सव को लेकर मुख्य समारोह चल रहा है। मोदी 27 अक्टूबर, 2013 को पटना के इसी गांधी मैदान में जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे तभी आतंकियों ने एक के बाद कई बम धमाके किए थे। इस धमाके में जहां 5 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 80 से अधिक लोग घायल भी हुए थे।

पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड के साजिशकर्ता और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के फरार आतंकी कश्मीर सिंह के बिहार में छिपे होने की आशंका को लेकर स्पेशल बीपन एंड टेक्टिस (एसडबल्यूएटी) की टीम भी तैनात की गई है । इसी को देखते हुए इस बार सुरक्षा की ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके। इस बार स्पैशल प्रोटैक्शन ग्रुप (एसपीजी ) और खुफिया एजैंसियों के साथ ही बिहार पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। गांधी मैदान से लेकर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तक कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी के अधिकारी 2 दिनों से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News