मिड डे मील खाने से 25 स्कूली बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 06:29 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से मिड डे मील खाकर 25 के करीब बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सभी बच्चों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर एमडीएम अधिकारी अमरेंद्र दास बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, घटना त्रिवेणीगंज के फासिया कोठी मध्य विद्यालय की है। मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। मिड डे मील में छिपकली गिरी होने की बात कही जा रही है।

बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी दौरान एक और बात सामने आई कि उस समय स्कूल में 35 बच्चे थे लेकिन रजिस्टर पर उपस्थिति करीब 180 बच्चों की थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News