बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन, शराब के साथ 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार

Monday, Jun 18, 2018 - 10:49 AM (IST)

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले में पटना में चीन के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को रविवार रात को गेस्टहाउस से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। 

पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज का कहना है कि जांच शुरू कर दी है कि उन्हें शराब कैसे मिली। दोनों नागरिक चीनी मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो से जुड़े हुए हैं। जिस गेस्टहाउस में वे रह रहे थे, वो ओप्पो मोबाइल (डीएस) प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर बुक था। 

बता दें कि 5 अप्रैल, 2016 को बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Deepika Rajput

Advertising