बाढ़ का कहरः लापरवाही बरतने के कारण 19 इंजीनियरों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 01:17 PM (IST)

बिहारः राज्य में आई भयानक बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस तबाही के लिए सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को 19 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया।

सरकार ने इन इंजीनियरों पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा अपना काम पूरी जिम्मेदारी से नही संभाला गया जिस कारण लोगों को बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ा। जानकारी के अनुसार, इन इंजीनियिरों को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता हैं। एक महीने के अंदर विभागीय कार्रवाई पूरी होगी।

सस्पेंड किए गए अफसरों में समस्तीपुर के चीफ इंजीनियर बिजेंद्र राम, सहायक अभियंता संजय सुमन और कार्यपालक मिथिलेश सिंह, रुन्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार, कनीय अभियंता राज श्रीवास्तव, अरुण कुमार, मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता नेहाल अहमद के अतिरिक्त कई अधिकारी शामिल हैं।

बता दें बिहार में भयानक बाढ़ के चलते 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित  हुए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News