बिहार में भूमि विवाद में 13 लोग घायल, 8 गंभीर

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 11:05 AM (IST)

हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के शैदपुर और पानापुर धरमपुर गांव के बीच भूमि विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

इसी बात को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर घातक हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद कैसर, मोहम्मद मुराज, मोहम्मद राजन वीर, मोहम्मद विलान, मोहम्मद सिंकदर और मोहम्मद नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आरंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, एक अन्य घटना में जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिम में भूमि के एक हिस्से को लेकर ग्रामीणों के बीच झड़प में 3 महिला समेत 5  लोग घायल हो गए। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News