बिहारः तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में दलितों के घर जलाने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 06:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में दलितों के घरों में आग लगाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर सियासत भी तेज हो चुकी है। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि गिरफ्तार हुए सभी लोग यादव जाति के हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के चलते भारी संख्या में पुलिस बस वहां तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति ठीक बनी हुई है। 

पीड़ित दलितों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने एक बार भी घटनास्थल पर आकर दलितों से मिलना उचित नहीं समझा। इसके साथ ही दलितों का आरोप है कि जमीनी विवाद सुलझाने आई पुलिस ने दूसरे पक्ष का साथ देकर दलितों के साथ मारपीट की। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस घटना के लिए राजद को जिम्मेवार ठहराया है। 

बता दें कि 28 मई को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मलिकपुर गांव में यादव जाति के लोगों ने दलितों के घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इसके चलते दलित सड़क पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News