छुट्टी के दिन लगी अध्यापकों की क्लास

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 11:50 PM (IST)

बवानीखेड़ा (काजल): बवानीखेड़ा में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की छुट्टी होने के बावजूद कार्यालय खुला रहा जिसका कारण एल.ई.पी. ‘लॄनग इन्हांसमैंट प्रोग्राम’  के तहत ट्रेङ्क्षनग देना था। इसमें खंड के अधीन आने वाले 28 विद्यालय के चौथी कक्षा को शिक्षित करने वाले शिक्षकों ने हिस्सा लिया। बतौर मास्टर ट्रेनर पहुंचे वेदप्रकाश ने अध्यापकों की क्लास ली।
 
 उन्होंने स्वर तथा व्यंजनों के बारे गहनता से उनके बोलने व लिखने के तरीके के बारे बताया कि जब हम ‘बड़ी ए’ का प्रयोग करते हैं तो पैसा ‘पइसा की बजाय पैसा’ का उच्चारण करते हैं इसी प्रकार अन्य बोलने व लिखने में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को गहनता से बताया। वहीं उन्होंने बताया कि यदि हम स्वयं अच्छी प्रकार से इसके बारे में जानते होंगे तो बच्चों को अच्छी प्रकार से समझा सकेंगे। वहीं अध्यापकों ने भी अपनी खामियों के बारे में मास्टर ट्रेनर से पूछा। उपस्थित अध्यापकों ने विभाग की इस योजना का काफी लाभ होने बारे भी बताया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News