स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित कर डेंगू बारे किया जागरूक

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 11:24 PM (IST)

बवानीखेड़ा (काजल): भिवानी जिले में डेंगू के कहर के बाद बवानीखेड़ा का स्वास्थ्य विभाग चेता और बवानीखेड़ा के विभिन्न वार्डों में टीम गठित कर और जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं लोगों ने भी विभाग के इस कदम की सराहना की। शनिवार को सुबह तकरीबन 10 बजे बवानीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एम.पी.एच.डब्ल्यू. कृष्ण यादव, बिमला, मीना, सीमा, एस.डब्ल्यू. सुरेन्द्र टुटेजा द्वारा टीम गठित करके कस्बा के सभी वार्डों में घरों में जाकर लोगों को कूलरों में खड़े पानी व पानी की टैंकियों की सफाई करवाई।
 
 टीम ने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में अपना आशियाना बनाता है इसलिए कूलर में पानी खड़ा न होने दें इसके अलावा अपने घरों में पानी की टैंकियों की भी सफाई 1 सप्ताह के अंदर करनी चाहिए। इसके अलावा नालियों में व पानी की टैंकियों में ब्लीङ्क्षचग पाऊडर, लाल दवाई या सरसों का तेल डालना चाहिए इनके डालने से लारवा नहीं पनपता। वहीं नालियों में मिट्टी के तेल डालने की बात कही। वहीं टीम ने काफी दिन से एकत्रित पानी को खुले में डलवा दिया। टीम ने कहा कि हम प्रशासन की इंतजार करते हैं और डेंगू का मच्छर हमें अपना शिकार बना लेता है। यदि हम खुद सजग होंगे तो बीमारी से भी बचेंगे व दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News