कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 02:01 AM (IST)

बाढड़ा (पंकेस): गांव हुई में एक किसान की 2 सप्ताह पूर्व चोरी की गई भैंस की बरामदगी न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली पिलानी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हुई निवासी सूबे सिंह की 14 जनवरी को देर रात्रि भैंस चोरी हो गई। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत बाढड़ा पुलिस में की जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गई लेकिन 2 सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक पुलिस भैंस की खोज नहीं कर पाई। इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने गांव के मुख्य बस स्टैंड से गुजरने वाले दिल्ली-पिलानी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रदेश के सबसे व्यस्त सड़क मार्गों में एक रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक घंटे में ही 2 से 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देशराज ने मौके पर पहुंच कर जाम खोलने की अपील की लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इंकार कर दिया।

हुई निवासी राजकुमार, संदीप सिंह, सुमन, मनोज, महाबीर सिंह, ओमप्रकाश, संदीप सिंह  इत्यादि ने बताया कि भैंस चोरी की घटना के 2 सप्ताह गुजरने के बाद भी पुलिस अभी तक घटना में शामिल चोरों का सुराग तक नहीं लाग पाई है। पीड़ित परिवार जब इस बारे में पुलिस विभाग से संपर्क करता है तो वह ढुलमुल रवैये का प्रयोग करता है जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक सुखविंद्र सिंह मांढी व थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि पुलिस उसी दिन से जांच में लगी है और और ग्रामीणों ने सहयोग दिया तो जल्द ही चोरों तक पहुंचा जा सकता है। विधायक सुखविंद्र सिंह मांढी व थाना प्रभारी देशराज के आश्वासन पर उग्र ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि 5 फरवरी तक भैंस की खोज न होने पर दोबारा जाम लगानेसे पीछे नहीं हटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News