इन 7 चीजों से पाएं चमकता चेहरा! (pics)

Saturday, May 28, 2016 - 04:04 PM (IST)

मौसम के बदलने से चेहरे पर कई तरह का प्रभाव पड़ता हैं ,जिससे ड्राई स्किन जैसी समस्या अा जाती हैं।स्‍किन के ड्राई होने से आपकी त्वचा बदसूरत सी लगने लगती हैं। ड्राई स्‍किन अौर भी कई कारणों से हो सकती है, जैसे धूप में घूमना, कम पानी पीना या फिर गरम पानी से नहाने अादि से अापकी त्वचा ड्राई हो जाती हैं।एेसे में अाप स्‍टोर से महंगे प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करती जो बेअसर हो जाते हैं।अगर अाप ड्राई स्किन से छुटकारा चाहती है तो घरेलू नूस्खे अपनाएं।
 
 
 
1.जैतून तेल
 
जैतून का तेल एंटीऑक्‍सीडेंट और अन्‍य कंपाउंड से भरा होता हैं।यह चेहरे पर नमी भर के स्किन को सॉफ्ट बना देता हैं।
 
 
2.नारियल तेल
 
यह तेल त्‍वचा को नमी पहुंचाता है और अंदर से उसे हाइड्रेट करता है। आपको नारियल तेल की थोड़ी सी बूंदे लेकर चेहरे पर लगाएं।
 
 
3.पिट्रोलियम जैली 
 
पिट्रोलियम जैली में ग्‍लीसरीन जैसे तत्‍व मौजूद होने से यह शरीर का रूखापन दूर कर देते हैं। इसे रोजाना लगाने से आपकी स्‍किन मुलायम और कोमल बन सकती है।
 
 
4.दही
 
दही अापकी त्वचा के पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। इसमें एंटीबैक्‍टीरियल होते हैं जो फंगस और बैक्‍टीरिया का नाश करते हैं।
 
 
5.शहद
 
शहद रोजाना स्किन पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती हैं।
 
 
6.ओटमील 
 
अगर आप की स्‍किन ड्राय और खुजली महसूस करे तो ओटमील को एक बार जरुर ट्राई करें। इससे आपको बहुत लाभ होगा।
 
 
7.एवाकाडो
 
एवाकाडो का पैक और शहद तथा गुलाब जल मिलाकर लगाने से डेड स्‍किन हट जाएगी अौर स्‍किन अंदर से नम हो जाएगी।
 

 

Advertising