जानिए, फेशियल और क्लीनअप में क्या है अंतर

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 02:19 PM (IST)

महिलाएं अपनी खूबसूरत को निखारने के लिए बहुत से तरीके अपनाती हैं जैसे फेशियल,कलींजिग,ब्लीचिंग आदि लेकिन बहुत सी लड़कियों को इस बारे में जानकारी नही होती कि फेशियल और क्लीनअप में बहुत अंतर होता है। इन दोनो में सबसे बड़ा फर्क है इनके स्टैप्स का। 

 

क्लीनअप करने के लिए केवल 3-4 स्टेप्स ही फॉलो किए जाते हैं, जबकि फेशियल में 6-7 स्‍टेप्‍स होते हैं और इसमें डीप क्लीनिंग भी क्लीनअप की तुलना में ज्यादा टाइम होती है।साथ ही ज्यादातर ब्यूटीशियंस  फैशियल में बैक मसाज भी करते हैं। 

 

इस बात का खास ख्याल रखें कि जब भी चेहरे पर मसाज कराए 8-10 मिनट से ज्‍यादा न करवाएं। कई लोगों की त्वचा सैंसीटीव होती है और ज्यादा टाइम तक क्लीनअप करवाने से चेहरे पर  रैशिस पड़ने का भी ड़र रहता है। इसलिए ध्यान रखे कि जब भी  फेशियल या क्‍लीनअप कराए मसाज 8-10 मिनट से ज्‍यादा न हो।

महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाना चाहिए। इससे त्वचा ग्लोइंग रहेगी,तनाव भी कम होगा और चेहरे की गंदगी भी दूर हो जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News