अपर लिप के अनचाहे बाल हटाने के अासान टिप्स (pics)
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 01:12 PM (IST)

महिलाअों के अपर लिप पर अाए अनचाहे बाल देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। यह अनचाहे बाल हमारे होठों की खूबसूरती को भी खराब करते हैं, खासतौर पर तब जब होंठो पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाई हो। अगर हमारे चेहरे पर ये अनचाहे बाल न हो तो हमारा चेहरा सुंदर और साफ सुथरा दिखता है।
अाज हम अापकों इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचारों से बने कुछ पैक्स के बारे में बताएगें। इनका इस्तेमाल करने से अपर लिप के बालों को हटाया जा सकता है। तो अाइए जानते हैं...
- बेसन और हल्दी
अपर लिप के बालों को हटाने के लिए अाप सबसे पहलें अाप 1 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी अौर उसमें थोड़ा दूध या मलाई मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अाप अपर लिप वाले एरिया में लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ कर साफ कर लें।
- नींबू और शक्कर
अाजकल हर घर में नींबू अाम पाए जाते हैं। अगर अापके घर में भी नींबू है तो उसका रस निकाल कर उसमें 1 चम्मच शक्कर मिला कर कुछ समय के लिए अपर लिप पर लगा कर रखें। बाद में इसे साफ कर लें।
- दूध और हल्दी
सोने से पहले दूध और हल्दी का पेस्ट बनाकर अपर लिप पर लगाएं। सुबह होते ही इसे पानी से साफ कर लें। रोजाना ऐसा करने से आपको अपर लिप के अनचाहे बालों से मुक्ती मिल जाएगी।
- कार्न फ्लोर और दूध
हर रोज अपर लिप पर कार्न फ्लोर और दूध का गाढा पेस्ट बना कर लगाने से बाल आना कम हो जाते हैं।
- अंडे का सफेद भाग और हल्दी
अाप हफ्ते में दो या तीन बार अंडे के सफेद भाग में हल्दी मिला कर कुछ देर के लिए अपर लिप पर लगा कर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे अच्छे से साफ कर दें।
- चावल का आटा और दही
अपर लिप के अनचाहे बालों से मुक्ती पाने के लिए चावल का आटा और दही का गाढा पेस्ट बना कर लगाएं। सूखने पर इसे रगड़ कर साफ कर लें।