काले और घने बाल पाने के लिए लगाएं ये पाउडर (pics)

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 05:55 PM (IST)

त्रिफला आयुर्वेद में कई रोगों का एक्यूरेट इलाज करता है। इसका सेवन हमारी दादी मां के जमाने से चला आ रहा हैं। हम सभी इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के साथ सौंदर्य में भी करते हैं, जैसे कि बालों की समस्या को दूर करने के लिए। 

 

आजकल बालों की समस्या हर किसी में अाम देखी जाती है। हम सभी बालों को अच्छा बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें बाजार से लाकर इस्तेमाल करते हैं। फिर भी हमारे बालों में रूसी, बालों का झड़ना, टूटना कम नहीं होता। इसलिए अाज हम अापको बालें की इन समस्यों से निजात पाने के लिए त्रिफला लगाने की सलाह देगें। इसे सूखा आमला, हरीतकी और विभीतकी तीन जडी-बूटियों से तैयार किया जाता है। तो आइए जानते हैं इसे लगाने के तरीके....

 

इस विधि से करें त्रिफला का प्रयोग 

1. सबसे पहले एक कप में पानी लें और उसमें 4 चम्मच त्रिफला का पावडर मिलाएं।

 

2. अब एक पैन लेकर उसमें इस मिश्रण को 5 मिनट के लिए उबालें। 

 

3. मिश्रण को उबालने के बाद में ठंडा होने के लिए रख दें। 

 

4. जब ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों में लगाएं।

 

5. लगाने के बाद धीरे-धीरे से सिर की मालिश करें अौर 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें।  


6. सूखने पर इसे साफ पानी से धो कर सारा त्रिफला पैक निकाल दें।

 

7. त्रिफला निकालने के बाद में बालों को शैंपू करें अौर कंडीशनर लगा लें।

 

इसे हफ्ते में दो बार लगाने से ही फर्क दिखने लगेगा। इसमें विटामिन सी होता है जिसे आपके बालों में चमक बढ़ेगी, मुलायम होंगे, रूसी और खुजली सारी तरह की समस्याएं दूर हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News