समर स्पैशलः मिल्क पैडिक्योर से पैरों को बनाएं खूबसूरत (pics)

Friday, May 27, 2016 - 12:29 PM (IST)

अक्सर लड़कियां अपने फेस अौर हाथों को तो चमका लेती हैं लेकिन अाप जिन पैरों से धूल-मिट्टी से भरी सड़को पर चलती है उनकी अोर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं।जिस कारण से पैर खराब अौर बदसूरत लगने लगते हैं। पैर शरीर का हिस्सा होते है इसलिए इनकी देखभाल जरूरी होती हैंं।अगर अाप वर्किंग वूमन है तो महीने में एक या दो बार पेडीक्‍योर करवाती रहें । एेसा करने से पैरों की त्वचा सुंदर अोर मुलायम रहती हैं।गर्मी के समय मिल्‍क से पैडीक्‍योर करना अच्छा रहता हैं। अाज हम अापको मिल्क से पेडीक्‍योर करना सिखाएंगे ।
 
सामग्री
 
-3 कप मिल्‍क 
-1बाल्‍टी गुनगुने पानी की
-1 चम्‍मच नमक 
-1 कप व्‍हाइट शुगर 
-1/2 कप ब्राउन शुगर 
- पैडीक्‍योर ब्रश 
 
 
कैसे तैयारी करें
 
पैरों को पानी से धोकर नेल पेंट को साफ कर दें ताकि नाखून भी अच्छी तरह साफ हो जाएं। बाल्‍टी में दूध, नमक, सुगर मिला लें अाप अगर चाहें तो गुलाब जल भी डाल सकते हैं। फिर गुनगुने पानी को मिक्‍स करें। 
 
पेडीक्‍योर करने का तरीका
 
इस मिश्रण में पैरों को डाल कर 10 मिनट तक भिगने दें। इसके बाद, पैरों को पेडीक्‍योर ब्रश से साफ कर लें। फिर पैरों को बाल्टी से निकाल कर ताजे पानी से धोकर तोलिएं के साथ अच्छे से साफ कर लें। इससे नाखून अौर पैर बहुत मुलायम हो जाते हैं साथ ही पैरोंं की थकान भी दूर हो जाती हैं।
Advertising