जायफल स्क्रब से करें ब्‍लैकहेड्स दूर ! (pics)

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 04:43 PM (IST)

हर लड़की सुंदर दिखना चाहती हैं। उनकी सुंदरता में ब्‍लैकहेड्स जैसी समस्याएं बाधा डालती हैं। ब्‍लैकहेड्स की समस्यां अक्सर अायली स्किन पर ज्यादा देखने को मिलती हैं।ब्‍लैकहेड्स त्वचा पर धूल-मिट्टी, स्ट्रेस अौर नींद पूरी न होने के कारण होती हैं। ब्‍लैकहेड्स निकालने के लिए बाजार में कई तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिलते हैं लेकिन इन प्रोडक्‍ट्स में केमिकल होने से इसका त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं।इसलिए अाप कुछ घरेलू तरीके अपना कर ब्‍लैकहेड्स की समस्यां से छुटकारा पा सकते हैं।

 
अाप जायफल स्क्रब के इस्तेमाल से ब्‍लैकहेड्स निकाल सकते हैं। अक्सर हर किचन में जायफल का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढाने के लिए किया जाता हैं। जायफल  एंटीबैक्टीरियल होने के कारण त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह फेस से गंदगी अौर मुहासों को हटाने के लिए कारगर साबित होता हैं। हम अापको जायफल से   ब्‍लैकहेड्स को हटाने के उपाय बता रहें हैं।
 
 
-2 चम्मच जायफल पाउडर अौर दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
 
 
 फिर इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर इस पेस्ट को लगा लें।
 
 
- ब्लैकहेड्स वाली जगह पर जायफल पेस्ट को अच्छे से लगाएं ताकि इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरिया अापकी त्वचा के अंदर जाकर ब्लैकहेड्स को निकाल दें।  
 
 
- फेस पैक को 15 मिनट लगाकर रखने के बाद अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए जायफल का स्क्रब करें।
 
 
- फिर अपनी त्वचा को धोकर उंगलियों के साथ हल्के हाथो से थपथपाएं। इससे अापके चेहरे से गंदगी निकल जाती हैं।
 
 
- अॉयली स्किन वाले को शहद का अौर ड्राई स्किन पर फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल इस पेस्ट मे करना चाहिए।
 
 
 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News