अपने होठों को बनाएं नैचुरली पिंक(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 10:17 AM (IST)

होंठों को चेहरे का सबसे सैंसटिव और आकर्षक हिस्सा माना जाता है। इसमें वसा ग्रंथियां नहीं होती इसलिए बाहरी रूप से इसका ख्याल रखने की जरूरत होती है। लड़कों के मुकाबले, लड़कियां अपने लिप्स की ज्यादा केयर करती हैं। इन्हें गुलाबी बनाने के लिए तरह-तरह के नुस्खें अपनाती रहती हैं लेकिन बेवक्त खाने पीने, सिगरेट और तनाव या फिर लिपस्टिक, लिप ग्लोस के ज्यादा इस्तेमाल से होंठे के कालेपन की परेशानी शुरू हो जाती हैं। इसकी जगह पर हम अगर कुछ नैचुरल तरीकों का इस्तेमाल करेंगे होंठ गुलाबी के साथ साथ मुलायम बने रहेंगे।

 
- मलाई 
 
होंठ काले और फटने पर दूध की मलाई का इस्तेमाल करें। मलाई में थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इससे होंठ मुलायम होंगे और रूखापन दूर होगा। 
 
-गुलाब 
 
गुलाब की पत्तियों आपके होंठों को गुलाबी रंग देती हैं। गुलाब की पंखुडियों को पीस कर उसकी पेस्ट बना लें। रात को पेस्ट होंठों पर लगाएं और फिर सुबह धो लें। 
 
-नींबू 
 
नींबू नैचुरल ब्लीच है। इसे काटकर होंठों पर रगड़ने से कालापन दूर होता है। 
 
-शहद 
 
शहद आपके होठों को मुलायम बनाने के साथ चमकदार भी बनाता है। शहद को होंठों पर मलें। इससे कालापन दूर होगा और होंठों की शाइन बढ़ेगी। 
 
-ऑलिव ऑयल 
 
होंठों को फटने और उनका कालापन दूर करने के लिए जैतून के तेल में थोड़ा सा वेसलीन मिलाकर होंठों पर लगाने से लाभ मिलता है।
 
-चुकंदर
 
चुकंदर को काटकर उसको होंठों पर लगाने से होठों को प्राकृतिक रंग मिलता है। साथ ही चुकुंदर में मौजूद गुण होठों के लिए फायदेमंद है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News