जानिए कौन सा मॉइस्चराइज़र है आप की त्वचा के लिए बेस्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2015 - 11:02 AM (IST)

सर्दियां शुरु होते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कौन सा मॉइस्चराइज़र चुनें जो त्वचा के लिए बेस्ट हो। लड़कियां अक्सर वही मॉइस्चराइज़र खरीदती हैं, जिनकी बॉटल या तो स्टाइलिश होती है या फिर जिनका टीवी पर ज्यादा प्रचार होता है। लेकिन असल में मॉइस्चराइज़र खरीदना बड़ा ही मुश्किल टास्क है। आपको हमेशा वही मॉइस्चराइजर लेना चाहिये जो खास आपकी त्वचा के लिये बनाया गया हो। अगर आपकी त्वचा ऑइली या ड्राई है तो आंख बंद करके कोई भी मॉइस्चराइजर न खरीदें। जानिए खुद के लिये एक सही मॉइस्चराइजर कैसे खरीदना चाहिए और उसमें कौन से तत्वों का शामिल होना बेहद जरुरी है।
मॉइस्चराइज़र चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मॉइस्चराइजर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप की स्किन किस तरह की है और उसकी जरुरत क्या है और आपको किस प्रकार का मॉइस्चराइजर सूट करेगा।
मॉइस्चराइजर का काम
रूखी त्वचा के लिये मॉइस्चराइजर बहुत जरुरी है। यह रुखी त्वचा के अंदर समा कर उसे कोमल बनाने के साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। यह त्वचा का प्राकृतिक मॉइस्चर खोने नहीं देता।
त्वचा का प्रकार
अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो आपको एक ऑइल फ्री मॉइस्चराइजर चाहिए। अगर ड्राई है तो आपको ऑइल बेस्ड मॉइस्चराइजर चाहिए। अगर स्किन संवेदनशील है तो पोर्स न ब्लॉक करने वाला मॉइस्चराइजर चाहिए।
मॉइस्चराइजर में मौजूद हों ये तत्व
मॉइस्चराइजर चुनते वक्त ध्यान रहे कि उसमें यह तत्व मौजूद हैं। अच्छे मॉइस्चराइजर में आपको मिनरल ऑइल या प्रेटोलेटम, वेजिटेबल ग्लीसरीन,सोडियम ह्यलुरोनाते, जोजोबा तथा कई अन्य तेल, प्रोपलीन ग्लाइकोल, यूरिया, विटामिन, प्रोटीन आदि चीजें होंगी।
लाइट फ्रेगन
कई मॉइस्चराइजर में ऐसे तत्व भी होते हैं जो कि त्वचा में जलन कई तरह के नुकसान सकते हैं। कोशिश करें कि वही मॉइस्चराइजर लें जिसमें बहुत ज्यादा खुशबू न हो या फिर शराब, एसिड कम्पाउंड या रेटिनॉल आदि न मिला हो।
टेक्सचर और फील
मॉइस्चराइजर न तो बहुत लाइट होना चाहिए और न ही ज्यादा चिपचिपा। इसका टेक्सचर सिल्की और स्मूथ होना चाहिए। इससे इस बात का विश्वास रहेगा कि यह आपकी पूरी त्वचा पर आसानी से लगेगा और आसानी से त्वचा में समाएगा।
UV रेज़ से बचाव
ऐसा मॉइस्चराइजर ही खरीदें जो धूप से आपकी त्वचा का बचाव कर सके। आपका मॉइस्चराइजर SPF 30 या उससे ज्यादा की पावर वाला होना चाहिए, तभी आपकी त्वचा UV किरणों से बच पाएंगी। अगर आपको SPF वाला मॉइस्चराइजर नहीं मिल पा रहा है तो, अलग से ही एक सन प्रोटेक्शन क्रीम खरीद कर मॉइस्चराइजर के साथ मिला कर लगाएं।
सही मॉइस्चराइजर की पहचान
बहुत सोंच समझ कर लाया गया मॉइस्चराइजर भी पूरी गैरेंटी नहीं देता कि वह आपको सूट कर ही जाएगा। अगर एक किस्म का मॉइस्चराइजर कुछ हफ्तों तक लगाने के बाद त्वचा में निखार और चमक भरता है तो यह आपके लिए अच्छा है।