हेयर ड्रायर करते समय करेंगे ऐसी गलतियां तो होंगे बाल खराब

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2015 - 05:15 PM (IST)

गीले बालों को झट से सुखाने और बाउंसी बाल पाने के लिए अक्सर लड़कियां हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन हेयर ड्रायर के समय होने वाली गलतियों की वजह से आपके बाल खराब हो सकते हैं, जिससे आपके शानदार और सिल्की बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं।यदि आप अपनी इन गलतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें तो आपको ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

-बालों पर सीधे हीट का इस्तेमाल करने से वह खराब हो सकते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि आपको बालों पर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल अध‍िक रूखे होने से बचेंगे और आप बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगी।

- एक साथ पूरे बालों को सुखाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, इसलिए बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर ही ड्राई करें। 

- हेयरड्रायर के साथ कंसन्ट्रेटर जोड़ना जरूरी है। इससे हवा सीधे बालों में जाती है और वह जल्दी सुख जाएंगे।  

- हेयर ड्रायर को सही तरीके से पकड़े। आपको बता दें कि ड्रायर की बॉडी को कभी नहीं पकड़ना चाहिए। बालों को इस प्रकार उठाएं कि ब्रश और ड्रायर हमेशा समांतर रहें। कंसन्ट्रेटर हैण्डल की दिशा में ही होना चाहिए। इससे हवा आपके बालों पर सीधा पड़ेगी। 

-ड्रायर के इस्तेमाल करते समय धातु के ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आजकल हम सभी कैमिकल उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं और कुदरती ब्रसेल वाले ब्रश ऐसे बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। ये ब्रश आपके बालों पर अच्छी पकड़ बनाते हैं, और साथ ही ये ओवरहीटिंग से खराब भी नहीं होते। ये बालों के टूटने और उनके अध‍िक सूखने की परेशानी से भी बचाते हैं। 

- अगर बाल पूरी तरह से सूखे नहीं हैं तो उन पर कर्ल या आयरन का इस्तेमाल न करें। इससे बाल खराब हो सकते हैं। आप अपने ब्लोअर को कोल्ड सेटिंग पर सेट करें और फिर उससे ड्राय करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बाल सही प्रकार से सूखे हैं या नहीं।

-बालों को कड़ा होने से बचाने के लिए फिनिश‍िंग उत्पादों का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। यदि आप इन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो आपके बाल उलझे-उलझे और उड़े-उड़े से रहेंगे। इसलिए बाल ड्राय करने के बाद उन पर अच्छा सा फिनिशिंग स्प्रे करें। बहुत ज्यादा स्प्रे न करें वरना वे थोड़ी देर में ही बुरे लगने लग जाएंगे।

-हेयर ड्रायर तकनीक का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप बहुत आराम और हल्के हाथ से ड्राय करें। सही प्रकार का ब्लो ड्रायर चुनना भी जरूरी है। आपको तापमान और हवा के दबाव को सही रखना चाहिए। ऐसा हेयर ड्रायर चुनें जिसमें ''कम तापमान'' की सेटिंग्स के साथ 2 सेटिंग्स हों।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News