खूबसूरत अौर फ्रेश त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं आइस क्यूब्स (pics)

Saturday, Feb 20, 2016 - 11:11 AM (IST)

अाज कल हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा खूबसूरत, चमकीली और मुलायम बनी रहे। एेसे में वह अपनी त्वचा को अौर खूबसूरत बनाने के लिए वह तरह-तरह के प्रोडक्ट मार्किट से ला कर इस्तेमाल करती है। पर अाज हम अापको बताएगें कि अाप घर पर ही आइस क्यूब्स से आप अपनी त्वचा को फ्रेश और ब्यूटीफुल बना सकती है। जाने कैसे...

 

1. चमकीली और स्वस्थ त्वचा

हर लड़की जवां और खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर अाप सुंदर, चमकीली और स्वस्थ त्वचा पाना चाहती है तो आइस क्यूब्स को हर रोज चाहरे पर लगाएं ।

 

2. आंखों की थकान मिटाने के लिए

आजकल काम का बोझ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि काम करने के दौरान हमारी अांखे थक जाती है अौर समय से पहले ही अांखो पर झुर्रियां पड़ जाती है। ऐसे में आंखों की थकान अौर झुर्रियों की समस्या को दूर तरने के लिए कॉटन के कपडे में बर्फ के कुछ टुकडे लेकर आंखों के आसपास धीरे-धीरे से घुमाएं।

 

3. मेकअप करने से पहले

मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप करने से पहले बर्फ के कुछ टुकडें लेकर कपड़े में बांधकर चेहरे पर लगाएं। एेसा करने से आपको फ्रेशनेस का एहसास होगा। 

 

4. स्किन टैन या त्वचा में जलन

अागर अापकी स्किन तेज धूप के कारण टैन हो गई हो या फिर जल गई हो तो एेसे में जलन वाली जगह पर बर्फ लगाएं। बर्फ लगाने से अापको कूलिंग का एहसास होगा अौर टैनिंग से भी मुक्ति मिलेगी। 


5. आईब्रोज करवाने के बाद होने वाली जलन

अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां जब भी आईब्रो करवाती है तो बाद में उनहें जलन या रेडनेस होने लगती है। ऐसे में जलन अौर रेडनेस को कम करने के लिए आंखों के आसपास आइस क्यूब्स घुमाएं।

Advertising