गर्दन का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपचार (pics)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 03:28 PM (IST)

चेहरे की खुबसूरती के साथ-साथ गर्दन का सुन्दर होना भी बहुत ज़रूरी है। लोग इस पर ध्यान नहीं देते। ज़्यादातर इसे नजंर अंदाज किया जाता है। गर्मियों में गर्दन का कालापन, सन टैनिंग या सनबर्न अाम समस्या है। इसलिए अाज हम अापको गर्दन का कालापन दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपचारों के बारे में बताएगें। तो अाइए जानते हैं ये घरेलू उपचार.....


- नींबू और गुलाबजल 

रात को सोने से पहलें अाप घर पर नींबू का रस और गुलाबजल मिला कर रूई की मदद से गर्दन पर लगा कर छोड़ दें। सुबह होते ही इसे साफ पानी से धो लें।  

 

- शहद 

नींबू और शुद्ध शहद को एक समान मिला कर 20-25 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें। बाद में पानी से साफ कर लें अौर देखे कि गर्दन का कालापन कुछ हद तक साफ हो जाएगा। 

 

- हल्दी पावडर 

चुटकी भर हल्दी को 1 चम्मच नींबू के रस में मिला कर 20 मिनट तक लगाएं। जब यह सूख जाए तो पानी से साफ कर लें। 

 

- टमाटर

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए टमाटर अौर नींबू के रस को समान मात्रा में मिला कर दिन में दो बार गर्दन पर लगाएं। बाद में पानी से साफ कर दें।

 

- जैतून तेल और शहद

गर्दन की डेड स्किन को हटाने के लिए अौर त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए थोड़ा सा नींबू का रस, जैतून के तेल की कुछ बूंदें और 1 चम्मच शहद को मिला कर 30 मिनट लग लगा कर रखें अौर मसाज करें। मसाज करने के बाद पानी से साफ कर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News